Maharashtra: ठाणे में एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर शव राजमार्ग के पास फेंका, गिरफ्तार
Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

ठाणे, 11 अप्रैल : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने किसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी और उसका शव एक राजमार्ग के समीप फेंक दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता बोराटे ने बताया कि सोमवार सुबह मुंबई-नासिक राजमार्ग पर एक पाइपलाइन के पीछे राहगीरों को 40 वर्षीय महिला का शव नजर आया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस के अनुसार, महिला के सिर पर जख्म के निशान थे. यह भी पढ़ें : ‘राष्ट्रीय पार्टी’ दर्जे की वजह से 2024 की बिसात हुई और पेचीदा

निरीक्षक ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि भिवंडी निवासी आरोपी ने कथित तौर पर पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को फेंक दिया था. आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बोराटे ने बताया कि ससुरालवालों के साथ नहीं रहने को लेकर महिला का पति से झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गयी.