लातूर, 10 अक्टूबर : महाराष्ट्र के लातूर जिले में आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे एक व्यक्ति ने 80 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी और उनकी सोने की दो चेन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. नीलांगा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई और आरोपी की पहचान संदीप आनंद भोसले (35) के रूप में हुई, जिसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी नीलांगा तहसील के गुरहल गांव में बुजुर्ग महिला की गतिविधियों पर नजर रखता था. बुधवार को महिला को अपने खेत में अकेले काम करता देख उसने एक धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया और सोने की दो चेन लेकर फरार हो गया. महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले छह महीने में एचआईवी संक्रमण के 119 मामले
एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहा था, इसलिए उसने महिला की हत्या कर उसके आभूषण लूट लिए.