ठाणे, 3 जुलाई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने बुधवार को 38 वर्षीय एक व्यक्ति को एक महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. आरोपी के महिला के साथ कथित रूप से विवाहेतर संबंध थे.
शिल-डायघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुंब्रा इलाके के रहने वाले आरोपी और 32 वर्षीय महिला के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और कुछ मुद्दों को लेकर उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था. उन्होंने बताया कि आरोपी का विवाह हो चुका था जबकि महिला अविवाहित थी. अधिकारी ने बताया कि दोनों मंगलवार को मुंब्रा के एक ‘लॉज’ में गए जहां उनके बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद व्यक्ति ने महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : ममता के खिलाफ मानहानि मामले की कोलकाता उच्च न्यायालय में आज होगी सुनवाई
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने महिला को बिस्तर पर मृत पाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.