देश की खबरें | महाराष्ट्र: नेताओं ने डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, चैत्यभूमि में उमड़े समर्थक

मुंबई, छह दिसंबर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य नेताओं ने संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क में लाखों की संख्या में समर्थक डॉ. आंबेडकर के स्मारक ‘चैत्यभूमि’ पर एकत्र हुए और समाज सुधारक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि को ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने चैत्यभूमि पर डॉ आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। वहां उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।”

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने सोशल एक मीडिया पोस्ट में कहा कि आंबेडकर ने आधुनिक भारत की नींव रखी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मुंबई के चैत्यभूमि में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, जिसके मद्देनजर नगर निकाय ने उनकी सुविधा के लिए अस्थायी आश्रय जैसे विभिन्न इंतजाम किये थे।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया, “भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए बीएमसी ने कई व्यवस्थाएं कीं। आगंतुकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ मशीन लगाई गई। निगम ने महिलाओं के लिए अलग शौचालय, शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए हिरकणी कक्ष और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट आदि स्थापित किए।”

अधिकारियों ने बताया कि छह आरओ संयंत्र, पानी के 530 नल और पानी के 70 टैंकर उपलब्ध कराए गए।

उन्होंने बताया कि कतारों में खड़े समर्थकों को बोतलबंद पेयजल और बिस्कुट वितरित किए गये।

अधिकारी ने बताया कि शिवाजी पार्क में एक लाख वर्ग फुट क्षेत्र में अस्थायी आश्रय स्थल बनाया गया, साथ ही तंबू भी लगाए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)