Maharashtra: मुंबई से सटे डोंबिवली से अगवा नाबालिग बच्ची को बचाया गया, एक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

ठाणे, 26 सितंबर: डोंबिवली (Dombivli) की रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची का 21 साल के युवक ने कथित रूप से अपहरण किया और भिवंडी जिले के एक गांव में ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने रविवार को बताया कि बच्ची को बचा लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार डोंबिवली के विष्णु नगर से लड़की का अपहरण 20 सितंबर को किया गया था जिसके बाद यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून तथा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.पुलिस ने आरोपी अक्षय पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को 23 सितंबर को एक गांव से बचाया गया और उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया.यह भी पढे: Dombivli GangRape Case: डोंबिवली गैंगरेप केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, कुल संख्या 31 हुई

कुछ दिन पहले ही डोंबिवली की रहने वाली 15 साल की एक लड़की के साथ करीब आठ महीने तक 33 लोगों ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और दो नाबालिग आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है. दो अन्य फरार हैं.एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए आरोपियों द्वारा इस्तेमाल ऑटोरिक्शा को जब्त कर लिया गया है.