देश की खबरें | महाराष्ट्रः जवाहर शहर में आठ जुलाई तक पूर्ण बंद

ठाणे/पालघर, 30 जून कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में पालघर जिले के कलेक्टर ने जवाहर शहर में आठ जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन (बंद) का ऐलान किया है।

शहर के नगर निकाय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कलेक्टर कालिदास शिंदे ने आठ जुलाई तक आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू कर दी है जो पांच या इससे ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगाती है।

यह भी पढ़े | चंडीगढ़ में अब तक 440 कोरोना के मामले पाए गए जा चुके हैं: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जरूरी सेवाएं सुबह आठ से सुबह 11 बजे उपलब्ध रहेंगी जबकि बैंक और दवाई के दुकानदारों को टोकन व्यवस्था अपनानी होगी।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जवाहर शहर में सभी कारोबारी गतिविधियां पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस महीनें से मिलेगी पूरी सैलरी और पेंशन.

शहर में कोरोना वायरस के अब तक 105 मामले दर्ज किए गए हैं।

इस बीच, एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि ठाणे महानगरपालिका संक्रमण का तेजी से पता लगाने के लिए एक लाख कोविड-19 एंटीजन जांच किट खरीदेगी।

ठाणे महानगरपालिका के आयुक्त डॉ विपिन शर्मा ने स्थानीय पार्षदों से मुलाकात की और उन इलाकों का दौरा किया जहां कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने आए हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि भिवंडी शहर में कोविड-19 की जांच करने की क्षमता को बढ़ाकर प्रतिदिन 300 किया जाएगा जबकि क्षेत्र के मरीजों के लिए दो से ढाई हजार अतिरिक्त बेड मुहैया कराए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)