Maharashtra: अलीबाग में सिलसिलेवार चोरी के मामलों में चार लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Getty Images)

अलीबाग, 13 अक्टूबर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले के अलीबाग शहर में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी की इन घटनाओं के मामले में गांव शिरावली निवासी साहिल चव्हाण, नारंगी गांव के भावेश म्हात्रे, रंजनखड़ गांव के श्रेयश पाटिल के अलावा हर्षल घरात को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक हर्षल घरात हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था. हर्षल ने एक गिरोह बनाकर अलीबाग शहर और आस-पास के इलाकों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया. आरोपियों ने पिछले दो सप्ताहों के दौरान मंदिरों और दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका ख़ारिज

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से 1.25 लाख रुपये कीमत का चुराया गया सामान बरामद किया गया है. सभी आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.