देश की खबरें | महाराष्ट्र: जहरीले रसायनिक धुएं में सांस लेने की वजह से दमकलकर्मी की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, पांच दिसंबर नवी मुंबई के तलोजा क्षेत्र में एक कंपनी में आग बुझाने के दौरान शनिवार तड़के कुछ खतरनाक रसायनों के धुएं में सांस लेने की वजह से 32 वर्षीय एक दमकल कर्मी की मौत हो गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित बालू रामू देशमुख ठाणे जिले के अम्बरनाथ अग्निशमन ब्रिगेड से जुड़े थे। अधिकारी ने बताया कि एक कंपनी में 12 बजकर 15 मिनट पर आग लग गई थी, जिस पर देशमुख अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। इस कंपनी में फार्मास्यूटिकल उद्योग से जुड़ी सामग्रियों का निर्माण होता है।

यह भी पढ़े | नोएडा में स्थानीय भाजपा नेता से बाइक सवार बदमाशों ने फोन छीना, पुलिस जांच में जुटी.

उन्होंने कहा, ‘‘ शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। मेथेनॉल समेत अन्य रसायनों की बड़ी मात्रा में मौजूदगी की वजह से आग तेजी से फैल गई। जानकारी मिलने के बाद नवी मुंबई, सिडको और एमआईडीसी के दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि अम्बरनाथ के अग्निशमन कर्मी भी घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़े | Covaxin का टीका लगवाने के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij हुए COVID-19 संक्रमित, भारत बायोटेक ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात.

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान ही देशमुख जहीरीले रसायनों के धुएं की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्होंने चक्कर आने की शिकायत की। उन्हें निकटतम कमोथे क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान करीब चार बजकर 30 मिनट पर उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह सात बजे तक काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि तलोजा पुलिस थाने में इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)