Pune Fire Breaks: पुणे के एक ‘स्पेयर पार्ट्स’ के गोदाम में लगी आग, दमकलकर्मियों सहित चार लोग झुलसे
(Photo Credits : Twitter)

पुणे (महाराष्ट्र), 1 अप्रैल : महाराष्ट्र के पुणे जिले के नाना पेठ इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक गोदाम में आग लगने से दो दमकलकर्मियों सहित चार लोग झुलस गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आग पर देर रात करीब एक बजे काबू पाया गया और प्रशीतन की प्रक्रिया जारी है.

दमकल विभाग के अनुसार, नाना पेठ में क्वार्टर गेट इलाके के पास स्थित लकड़ी के कुछ सामान, ‘स्पेयर पार्ट्स’ आदि के गोदाम में आग लग गई थी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें रात 11 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और तुरंत आठ पानी के टैंकर तथा एम्बुलेंस मौके पर भेजी गईं. यह भी पढ़ें : Delhi Fire Breaks: दिल्ली में आग लगने से 7 की मौत, सीएम केजरीवाल पहुंचेंगे पीड़ितों से मुलाकात करने

घटना में दो लोग झुलस गए, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’ उन्होंने बताया कि उन दोनों के अलावा दो दमकलकर्मी भी आग बुझाने के दौरान झुलस गए. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.