Maharashtra: वसई में 12 मंजिला इमारत में आग लगी, 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पालघर: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले के वसई (Vasai) कस्बे में शुक्रवार को 12 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद 60 से ज्यादा लोगों को उसमें से सुरक्षित बाहर निकाला गया. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल विभाग (Fire Department) के अधिकारी ने बताया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण अपराह्न करीब 3:30 बजे आठवीं मंजिल के गलियारे में लगी. Palghar Shocker: आदिवासी व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या की, वजह जानकर आपको लग जाएगा झटका

उन्होंने बताया कि उस फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट के निवासियों ने जब दरवाजा खोला तब आग मकान के भीतर फैल गयी और धुआं ऊपरी मंजिल पर भी फैल गया. उन्होंने कहा कि फ्लैट के लोग तुरंत बाहर निकल आए लेकिन मकान पूरी तरह बर्बाद हो गया.

अधिकारी ने बताया कि वसई-विरार नगर निगम के दमकल विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया कि नौवीं मंजिल पर फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक बीमार महिला समेत इमारत में रहने वाले 60 से ज्यादा लोगों, को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)