नागपुर, 3 मई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर जिले के कटोल में 64 वर्षीय एक किसान ने सहजन की उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिलने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
कटोल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किसान नंदकिशोर शिरपुरकर ने शनिवार रात कोहला गांव स्थित अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह भी पढ़ें : UP: भाईचारे का पाठ पढ़ा रहा कानपुर का यह मंदिर और मस्जिद, एक ही प्रवेश द्वार होने के बाद भी आज तक नहीं घटी कोई अप्रिय घटना
उन्होंने कहा, ‘‘किसान के बेटे के अनुसार, शिरपुरकर ने तीन एकड़ खेत पर सहजन की खेती की थी, लेकिन उपज का सही मूल्य नहीं मिलने के कारण वह परेशान थे. हमने दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रहे हैं.’’