Maharashtra: तीन विद्युत कंपनियों के कर्मियों ने चार जनवरी से 72 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Unsplash)

मुंबई, 3 जनवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) में तीन सरकारी विद्युत कंपनियों की यूनियन ने इन कंपनियों के निजीकरण के विरोध में बुधवार से 72 घंटे की हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. एक अधिकारी मंगलवार को यह जानकारी दी.

विद्युत कंपनियों की कार्य समिति महाराष्ट्र राज्य कर्मचारी, अधिकारी एवं अभियंता संघर्ष समिति ने हड़ताल का आह्वान किया है. यह भी पढ़ें : UP: भीड़ ने युवक को खंभे से बांधकर पिटाई की,15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव कृष्ण भोईर ने पीटीआई- से कहा, ‘‘ चालकों, वायरमैन, अभियंताओं और अन्य कर्मचारियों की 30 से अधिक यूनियन सरकारी विद्युत कंपनियों के निजीकरण के प्रयास को विफल करने के लिए एकसाथ आये हैं.’’