देश की खबरें | महाराष्ट्र: ठाणे में अपार्टमेंट में बुजुर्ग दंपत्ति मृत पाए गए

ठाणे, पांच जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक अपार्टमेंट में एक बुजुर्ग दंपति मृत पाए गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शमशेर बहादुर सिंह (68) और उनकी पत्नी मीना (65) के शव चितलसर इलाके में उनके फ्लैट में मिले। शव उनके बेटे ने देखे जो बृहस्पतिवार सुबह से फोन कॉल का जवाब नहीं मिलने के बाद फ्लैट में पहुंचा था।

उन्होंने बताया कि दंपति की मौत बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात हुई हैं।

अधिकारी के अनुसार, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शवों पर चोट के निशान नहीं है और उन्हें जहर देने का संदेह है।

उन्होंने बताया कि सिंह एक सुरक्षाकर्मी का काम करता था और उनकी पत्नी घर से ही एक छोटा व्यवसाय चलाती थी।

अधिकारी ने बताया कि अंबरनाथ में रहने वाले दंपति के बेटे ने अपार्टमेंट का दरवाजा खुला पाया और अपने माता-पिता को बिस्तर पर बेजान पड़े हुए देखा।

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)