Maharashtra: महाराष्ट्र में डॉक्टर ने तकनीशियन को नैदानिक केंद्र में बंद किया, मामला दर्ज
Representative Image Photo- Wikimedia commons

ठाणे, 1 अप्रैल : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक नैदानिक (डायग्नोस्टिक) केंद्र में काम करने वाले तकनीशियन को एक डॉक्टर ने कथित तौर पर सेंटर में बंद कर दिया. पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को हुई. उन्होंने बताया कि तकनीशियन ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर अपने बंद होने की सूचना दी जिसके बाद उसे बचाया गया. खडकपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर नैदानिक केंद्र का मालिक है. डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

तकनीशियन ने अपनी शिकायत में बताया, वह सेंटर में ड्यूटी पर था, तभी रात करीब साढ़े आठ बजे डॉक्टर आया और बिना कुछ बोले कुछ देर तक उसे देखता रहा. फिर एक घंटे के बाद डॉक्टर उसे डायग्नोस्टिक सेंटर के अंदर बंद कर के चले गए. अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद तकनीशियन ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और पुलिस को सूचित किया कि वह डायग्नोस्टिक सेंटर के अंदर फंस गया है. इसके तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे वहां से निकाला. यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi In Problem Again: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की फिर बढ़ी मुश्किल, अब पटना कोर्ट से समन, 12 अप्रैल को किया तलब

तकनीशियन की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 342 (बंधक बनाने) के तहत मामला दर्ज किया. अधिकारी ने बताया, "डॉक्टर द्वारा तकनीशियन को बंद करने की वजह की जांच की जा रही है."