मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड़ जिले के प्रशासन ने शादियों में शरीक होने वाले लोगों के लिये कोविड-19 जांच (COVID-19 Test Report) रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही समारोह स्थल पर केवल 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति होगी. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बीड़ के जिला कलेक्टर रविन्द्र जगताप ने शादियों के संबंध में एक नए आदेश में कहा कि प्रशासन ने पाबंदियों के बावजूद शादी समारोहों में भीड़ देखी है. नए निर्देशों के अनुसार समारोह स्थल की अग्रिम बुकिंग और समारोह के लिये अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है.
बयान में कहा गया है कि आयोजक और विवाह स्थलों के मालिक एक दिन में केवल एक शादी समारोह की मेजबानी कर सकते हैं. इसके अलावा पुलिस को समारोह में शामिल होने वाले 50 लोगों के संपर्क विवरण लेने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि उनकी आरटी-पीसीआर तथा एंटीजेन जांच रिपोर्ट नेगेटिव हों. यह भी पढ़े: COVID-19 in Maharashtra: महाराष्ट्र में 2 से 4 सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, टास्क फोर्स ने किया अलर्ट
उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक बीड़ में घर में समारोह आयोजित करने के लिये पुलिस की अनुमति लेने की आवश्यकता होगी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिले में संक्रमण की दर फिलहाल 7.11 प्रतिशत जबकि ऑक्सीजन वाले बिस्तरों पर मरीजों की मौजूदगी की दर 11.97 प्रतिशत है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)