पालघर, 14 जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 10,000 के पार चला गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के 431 नए मामलों के साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,164 हो गई।
उन्होंने बताया कि जिले में सात और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 188 तक पहुंच गई।
जिलाधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि एक जुलाई को संक्रमण के कुल मामले 5,239 थे जबकि मृतक संख्या 134 थी।
जिले के कुल 10,164 मामलों में से अकेले 8,338 मामले वसई-विरार निगम सीमाक्षेत्र में ही सामने आए हैं और बाकी 1,826 ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं।
इस तरह, मौत के कुल मामलों में से 165 मौतें वसई-विरार निगम सीमाक्षेत्र में हुईं जबकि 23 मरीजों की मौत ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)