नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (Ravindra Raina) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे अस्पताल में भर्ती हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. रैना कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी लोगों को दी. वही रवींद्र रैना के संपर्क में आने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने खुद को क्वॉरन्टीन किया है.
खुद को क्वारंटीन करने को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने अपने अधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वे शाम 4 बजे के बाद से खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर रहे हैं. वे 12 जुलाई को श्रीनगर से बांदीपोरा में वे उनके संपर्क में आये थे. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बहाने बीजेपी आक्रामक, संबित पात्रा ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
MoS PMO Jitendra Singh goes into self-quarantine after J&K BJP President Ravindra Raina tested positive for #COVID19 with whom he had come in contact. pic.twitter.com/mz5js3ucXM
— ANI (@ANI) July 14, 2020
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों द्वारा 8 जुलाई बीजेपी नेता वसीम बारी, उनके पिता और उनके भाई को मारे जाने के बाद उनके परिवार से मिलने के लिए 9 जुलाई को कश्मीर पहुंचे थे. इस दौरान रैना, बारी के अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए. जहा वे कश्मीर से लौटे तो उनकी तबियत बिगड़ने पर उनका कोरोना की जांच की गई तो उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. रविंद्र रैना के कोरोना से संक्रमित होने के बाद कश्मीर घाटी में उनके सम्पर्क में आए हज़ारों लोगों की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है.