मुम्बई, 29 जून महाराष्ट्र कांग्रेस ने ईंधन के दामों में वृद्धि के विरूद्ध सोमवार को पूरे राज्य में प्रदर्शन किया और इस वृद्धि को वापस लेने की मांग की।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोग पहले से ही कोरोना वायरस लॉकडाउन से बुरी तरह परेशान हैं, इसलिए ऐसे वक्त में केंद्र को ईधन के दाम घटाने चाहिए।
बालासाहब थोराट, अशोक चव्हाण और नितिन राउत समेत कई कांग्रेस मंत्रियों ने मुम्बई में पार्टी कार्यालय में प्रदर्शन किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के राजस्व मंत्री थोराट ने कहा, ‘‘ केंद्र ने पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिये हैं। ये दाम घटाये जाने चाहिए क्योंकि लोग पहले से ही लॉकडाउन से प्रभावित हैं।’’
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सांगली में राज्य के मंत्री विश्वजीत कदम के साथ प्रदर्शन की अगुवाई की।
इसके अलावा राज्य के मंत्री सतेज पाटिल ने ईंधन के दामों में वृद्धि के खिलाफ कोल्हापुर में प्रदर्शन किया।
तीन सप्ताह में 22 वीं बार दाम बढ़ाने से डीजल के भाव सोमवार को नयी ऊंचाई पर पहुंच गए और कुल वृद्धि 11.14 रूपये की हो गयी।
सरकारी तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी।
सात जून से डीजल के दाम 22 वीं बार और पेट्रोल के दाम 21 वीं बार बढ़ाये गये हैं।
राजकुमार नरेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)