नागपुर (महाराष्ट्र), 11 मार्च महाराष्ट्र के अकोला जिले से दो मामलों में गिरफ्तार एक व्यक्ति को छोड़ने के एवज में उसके बेटे से कथित रूप से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे संरक्षा बल (आरपीएफ) के एक निरीक्षक को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की नागपुर शाखा ने शुक्रवार को आरपीएफ के निरीक्षक और उसके सहयोगी, जिसके माध्यम से रिश्वत मांगी और ली गई थी, को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया, शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी अधिकारी ने कथित रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जो चोरी का माल खरीदने और उसे अपनी दुकान में बेचने के मामले में नामजद था।
अधिकारी ने बताया कि अंतत: बात तीन लाख रुपये पर तय हुई।
उन्होंने बताया कि सीबीआई अधिकारी ने आरोपी और सह-आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)