औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 24 जून : महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच बीड जिले के एक व्यक्ति ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखकर उन्हें (व्यक्ति को) राज्य का कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार वर्तमान में शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे समेत अन्य विधायकों की बगावत के कारण अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है. शिंदे, शिवसेना के 37 विधायकों और 10 निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं.
केज तहसील के दहीफल (वडमौली) निवासी श्रीकांत गदाले ने राज्यपाल को पत्र लिखा है और उसे जिला कलेक्टर के कार्यालय में जमा किया है. गदाले ने अपने पत्र में दावा किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आम लोगों की समस्याओं की उपेक्षा की है और राज्य में किसानों की मदद नहीं की जा रही है. गदाले ने पत्र में लिखा है, ‘‘मैं 10-12 साल से राजनीति में हूं और समाज सेवा कर रहा हूं तथा किसानों एवं गरीबों की समस्याओं के लिए काम किया है. यह भी पढ़ें : Noida: घरेलू कलह के चलते महिला ने पुत्र के साथ खाया जहर,बेटे की मौत
पर्यावरणीय आपदाओं के कारण, राज्य को नुकसान हो रहा है. उम्मीद थी कि सरकार तत्काल राहत देगी, लेकिन लोगों को मदद नहीं मिली.’’ गदाले ने राज्यपाल से उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करने और उन्हें एक मौका देने का आग्रह किया. गदाले ने कहा कि वह बेरोजगारों, किसानों, कृषि मजदूरों और गन्ना की फसल की कटाई करने वालों की समस्याओं का समाधान करेंगे.