नागपुर, 28 जनवरी : महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 24 वर्षीय एक महिला ने पति द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और प्रताड़ना की सूचना वीडियो कॉल के जरिये अपने माता-पिता को देने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक 24 जनवरी को हुई इस घटना के बाद महिला के 32 वर्षीय पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
लाखड़गंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला नागपुर के पुराने बगड़गंज इलाके की निवासी थी और पिछले साल सात जून को उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ ही समय बाद उसका पति कथित तौर पर उसे गाली-गलौज देने और प्रताड़ित करने लगा. महिला को अपने माता-पिता से संपर्क करने से भी रोका जाता था. यह भी पढ़ें : तेलंगाना उच्च न्यायालय ने सिनेमाघरों में बच्चों के रात 11 बजे के बाद प्रवेश पर रोक लगाई
अधिकारी ने बताया कि 24 जनवरी की सुबह करीब 10:45 बजे महिला ने अपनी 52 वर्षीय मां (जय दुर्गा नगर, पारडी क्षेत्र निवासी) को वीडियो कॉल किया. वीडियो कॉल पर उसने अपने पति द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और अत्याचार की बात साझा की. उसकी मां ने उसे सांत्वना देने की कोशिश की. बाद में, उसी दिन रात करीब 11 बजे महिला ने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.













QuickLY