Maharashtra: ठाणे में युवक की हत्या के आरोप में नाबालिग को हिरासत में लिया गया
Representational Image | PTI

ठाणे, 29 मई : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 15 वर्षीय लड़के को एक युवक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह घटना बुधवार दोपहर भिवंडी के मानकोली इलाके के सुरई गांव में हुई.

नारपोली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामत के अनुसार, किशोर और 22 वर्षीय क़ैसर अज़गर अली बढ़ई का काम करते थे और एक मकान में फर्नीचर बना रहे थे. वहीं, खाना पकाने और बर्तन धोने को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. बहस के दौरान किशोर ने कथित तौर पर अली पर प्लाई कटर से हमला कर दिया जिससे वह कंधे से गले तक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भी पढ़ें : ओडिशा में होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण के दौरान युवक की मौत, सात अस्पताल में भर्ती

एक अधिकारी ने बताया कि अली को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नाबालिग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे भिवंडी स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है.