Maharashtra: आंबेडकर को समर्पित 70 फुट की ‘‘ज्ञान की प्रतिमा’’ का 13 अप्रैल को किया जाएगा अनावरण
Ambedkar (Photo Credits; Twitter)

लातूर (महाराष्ट्र), 8 अप्रैल : महाराष्ट्र के लातूर शहर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar)को समर्पित 70 फुट की ‘‘ज्ञान की प्रतिमा’’ का अनावरण 13 अप्रैल को किया जाएगा. स्थानीय सांसद ने यह जानकारी दी. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और रामदास आठवले भी मौजूद रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय सांसद सुधाकर श्रंगारे ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि प्रतिमा का निर्माण डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पार्क के परिसर में किया गया है. अनावरण समारोह का आयोजन डॉ. आंबेडकर की 131वीं जयंती से एक दिन पहले किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को शाम पांच बजे होने वाले प्रतिमा अनावरण समारोह में कानून मंत्री रिजिजू और केन्द्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री आठवले के अलावा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के मंत्री संजय बनसोडे मौजूद रहेंगे. श्रंगारे ने बताया कि भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार की जयंती के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी. यह भी पढ़ें : लोग अब मादक पदार्थों के लिए गोवा नहीं आते : नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक

फाइबर से बनाई जा रही प्रतिमा के निर्माण के लिए 35 कलाकारों का दल चौबीसों घंटे काम कर रहा है. प्रतिमा को बनाने वाले एक कलाकार अक्षय हालके ने दावा किया कि यह 20 दिनों में बनने वाली दुनिया में डॉ. आंबेडकर की पहली प्रतिमा है और यह राज्य में अपनी तरह की पहली प्रतिमा है.