देश की खबरें | महाराष्ट्र : औरंगाबाद में कोविड-19 के 1,337 नए मामले, 30 और लोगों की मौत

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), सात अप्रैल महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिला में कोविड-19 के 1,337 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,266 हो गयी है जबकि संक्रमण से 30 और लोगों ने दम तोड़ दिया है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों की जानकारी मंगलवार को मिली थी। संक्रमण से 30 और लोगों के दम तोड़ने से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,844 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कम से कम 74,305 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है और वर्तमान में 15,117 मरीजों का उपचार चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 784 शहरी क्षेत्र से और 553 ग्रामीण क्षेत्र से हैं।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में 23 मरीजों की मौत सरकारी अस्पताल में हुई, पांच की मौत सिविल अस्पताल में और दो लोगों की मौत निजी अस्पताल में हुई।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को औरंगाबाद शहर में 5,117 नमूनों की जांच हुई और संक्रमित होने की दर 16.45 प्रतिशत है।

एक निकाय अधिकारी ने बताया कि शहर में नगर निगम प्रशासन ने 134 टीकाकरण केंद्र बनाये हैं और अब तक टीके की 1,54,141 खुराकें दी जा चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)