Coronavirus in Maharashtra: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र से अच्छी खबर, कैंसर से पीड़ित 126 मरीज कोविड-19 संक्रमण से उबरे
कोरोना वायरस से जंग (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 12 जून. मुंबई में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 126 कैंसर के मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उनका मुंबई स्थित नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ऑफ इंडिया(एनएससीआई) में इलाज चल रहा था. बृहन्मुंबई नगर निगम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वे सभी वर्ली के कोविड-19 देखभाल केंद्र में इलाजरत 175 मरीजों में शामिल थे.

बीएमसी ने बताया कि फिलहाल 52 कैंसर के मरीज और उनके चार रिश्तेदारों का वर्ली स्थित एनएससीआई परिसर में इलाज चल रहा है जबकि 126 मरीजों और उनके 10 रिश्तेदारों को संक्रमणमुक्त होने के बाद वहां से छुट्टी दे दी गई. पश्चिमी देशों के अनुभवों से पता चला है कि कोरोना वायरस से संक्रमित कैंसर के मरीजों को मौत का खतरा दूसरों से अधिक रहता है. यह भी पढ़े | सीएम उद्धव ठाकरे ने  IFLOWS का किया उद्घाटन , कहा- बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने वाली प्रणाली मुंबई के लिए साबित होगी वरदान.

इसलिए सरकारी निर्देशों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित कैंसर मरीजों को सामान्य ‘कोरोना देखभाल केंद्र’ की पृथक-वास सुविधा में नहीं रखा जा सकता है. इन सब बातों का ध्यान रखते हुए मुंबई नगर निकाय ने टाटा स्मारक केंद्र का सहयोग करते हुए कैंसर मरीजों के लिए एनएससीआई स्टेडियम में पृथक-वास सुविधा का प्रावधान किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)