मुंबई, दो जून महाराष्ट्र में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने के लिए अब तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कुल 1,21,230 मामले दर्ज किए गए और 23,651 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लागू करवाने के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमले की 258 घटनाएं सामने आईं जिनके लिए 838 लोगों को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि 706 लोगों को पृथक-वास के नियम तोड़ने के लिए पकड़ा गया।
अधिकारी ने कहा, “संक्रमण के विषय में विभिन्न पुलिस नियंत्रण कक्ष में राज्य भर से 99,516 कॉल प्राप्त हुईं। पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन के 1,330 मामले दर्ज किए, 77,435 वाहनों को जब्त किया और 6.22 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)