महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के बॉम्बे अस्पताल समेत 4 बड़े अस्पतालों को भेजा कारण बताओ नोटिस, COVID-19 ट्रीटमेंट में नियमों के उल्लंघन  का आरोप
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी हैं. क्योंकि दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र में हर दिन कोविड 19 के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए बेड कम पड़ने लगे. राज्य में पीड़ितों को इलाज के लिए इधर उधर ना भटकना पड़े. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के कई बड़े अस्पतालों को कोरोना मरीज के इलाज करने को लेकर कहा गया है. लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार मरीजों का इलाज करने को सरकारी नियम का का उल्लंघन करने को लेकर कारण बताओं नोटिस जारी हुआ है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के तीन बड़े अस्पताल को कारण बताओं नोटिस जारी किया हैं. जिसमें बॉम्बे अस्पताल, जसलोक अस्पताल, हिंदुजा अस्पताल और लीलावती अस्पताल को यह नोटिस जारी हुआ है. खबरों की माने तो इस अस्पतालों को रोगियों के उपचार पर सरकारी मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर सरकार के तरफ से नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. यह भी पढ़े: आदित्य ठाकरे बोले-महाराष्ट्र सरकार कोरोना की लड़ाई में केंद्र को कर रही है पूरा सहयोग, किसी भी मंत्री के लिए नहीं है राजनीति करने का सही समय

बता दें कि कोरोना इलाज के लिए राज्य में बेड की कमी ना पड़े. महाराष्ट्र सरकार पहले से ही कई बड़े अस्पतालों में बेड़ों की संख्या बढ़ाने के साथ बांद्रा बीकेसी जैसे कई स्थानों पर अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था की गई है.