गोरखपुर,12 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहा महाकुम्भ देश और दुनिया के लोगों के लिए प्रदेश और भारत के बारे में जानने का एक शानदार अवसर है।
उन्होंने कहा कि इस भव्य और दिव्य आयोजन में भारत की आध्यात्मिक विरासत को संतों के माध्यम से जानने और देखने का अद्भुत अनुभव मिलेगा।
योगी ने कहा कि इस बार प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन इसलिए भी विशिष्ट है क्योंकि इसका शुभ मुहूर्त 144 वर्षों के बाद आया है।
मुख्यमंत्री ने ‘गोरखपुर महोत्सव 2025’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिन का भव्य आयोजन सोमवार से शुरू हो रहा है और इसमें 40 करोड़ लोग शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि 40 करोड़ की आबादी दुनिया के अंदर भारत और चीन के अलावा किसी भी देश में नहीं है।
योगी ने कहा कि श्रद्धालुओं को मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी के संगम में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार महाकुम्भ को लेकर अक्षय वट कॉरिडोर, मां सरस्वती, बड़े हनुमान मंदिर, महर्षि व्यास और भगवान राम और निषादराज कॉरिडोर बना गया है।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालु यहां नाग वासुकी, द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा का आनंद विप्रिका के माध्यम से कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ का आयोजन 10 हजार एकड़ क्षेत्रफल में हो रहा है और शुक्रवार रात तक ही 35 लाख श्रद्धालु पहुंच गए थे।
उन्होंने लोगों से मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ में खिचड़ी चढ़ाने और फिर महाकुम्भ जाने की अपील की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)