Madhya Pradesh: करंट लगने से बाघ की मौत, चार लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में जंगली सुअरों से अपने खेत की रक्षा के लिए ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाल में एक बाघ की करंट लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने पशुओं से फसलों को बचाने के लिए जीआई तार बिछाकर इसमें करंट प्रवाहित किया था.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

बालाघाट (मप्र), 22 मार्च : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में जंगली सुअरों से अपने खेत की रक्षा के लिए ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाल में एक बाघ की करंट लगने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने पशुओं से फसलों को बचाने के लिए जीआई तार बिछाकर इसमें करंट प्रवाहित किया था. एक वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में हथियार और गोला-बारूद के साथ युवक गिरफ्तार

बालाघाट के मुख्य वन संरक्षक नरेंद्र कुमार सनोडिया ने मंगलवार को ‘’ को बताया, ‘‘ग्राम रट्टा के पास एक नाले के निकट जमीन में बाघ का शव दफनाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी सोमवार को मौके पर पहुंचे और जमीन खोदकर शव को बरामद कर लिया.’’

Share Now

\