MP: उमरिया में जुड़वां बहनों सहित चार लोग नदी में डूबे, पुलिस जाँच में जुटी
drowning (IMG: Pixabay)

उमरिया (मध्य प्रदेश), 28 मार्च : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बुधवार शाम को जुड़वां बहनों सहित कम से कम चार लोग सोन नदी में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. घुनघुटी पुलिस चौकी प्रभारी भूपेन्द्र पंत ने बताया कि यह घटना टिकरी टोला गांव के बाहरी इलाके में उस समय हुई जब शहडोल निवासी आठ लोग नदी के पास घूमने गए थे.

उन्होंने कहा, "19 साल की दो जुड़वां बहनें और दो पुरुष (जिनकी उम्र 20 और 22 साल है) नदी के गहरे पानी में चले गये जिसके कारण डूबकर उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Rajasthan: कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टर को उड़ने की नहीं मिली अनुमति, अशोक गहलोत ने बीजेपी पर लगाया आरोप

राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) ने सभी चार शवों को बाहर निकाला. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.