खंडवा, 14 अक्टूबर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार को हनुमंतिया द्वीप पर इंदिरा सागर बांध के रुके हुए पानी में एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनकी पत्नी का शव तैरता हुआ मिला।
खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर के रहने वाले दंपत्ति पिछले दो दिनों से द्वीप पर एक होटल में ठहरे हुए थे।
उन्होंने बताया कि भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता 12 अक्टूबर को यहां थे और सोमवार की सुबह सीसीटीवी कैमरे में वे दोनों साथ में टहलते हुए दिखाई दिए।
अधिकारी ने बताया कि बाद में होटल के कर्मचारियों ने पानी में जूते और एक शव को तैरते हुए देखा।
उन्होंने बताया कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम को बुलाया गया और उन्होंने शवों को बाहर निकाला।
अधिकारी ने बताया कि यह आकस्मिक मौत का मामला हो सकता है लेकिन पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है।
राय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और दंपति के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)