देश की खबरें | मध्य प्रदेश : दमोह विधानसभा उपचुनाव की मतगणना रविवार को होगी

दमोह (मप्र), एक मई मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को हुए उपचुनाव की मतगणना कल रविवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

दमोह जिले के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने शनिवार को बताया, ‘‘दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना का कार्य यहां शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार की सुबह आठ बजे से किया जाएगा। इस संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।’’

उन्होंने कहा कि मतगणना कोविड-19 संबंधी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही की जाएगी और चार कमरों में 14 टेबलों के माध्यम से मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा।

राठी ने बताया कि मतगणना कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों,कर्मचारियों एवं सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के अभिकर्त्ता के कोविड-19 की भी जांच भी शनिवार को करा दी गई है।

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम दोपहर बाद मिलने की संभावना है।

राठी ने बताया कि चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय की दिशा-निर्देश के अनुसार चुनाव परिणाम के उपरांत किसी भी विजयी प्रत्याशी द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।

दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को 59.9 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट पर दो महिलाओं सहित कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी एवं कांग्रेस के अजय टंडन के बीच माना जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)