Madhya Pradesh By-Election Results 2021: दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
मतगणना I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI )

दमोह (मप्र), 2 मई : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को हुई मतगणना के बाद रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना यहां शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) में रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई. दमोह जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने बताया कि मतगणना कोविड-19 के तहत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है.

राठी ने बताया कि चुनाव परिणाम दोपहर बाद मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव परिणाम के उपरांत विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. यह भी पढ़ें : WB Election Result 2021: जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष और माकपा प्रत्याशी आइशी घोष को लगा झटका, जमुरिया सीट पर नहीं चला जादू

संपन्न हुए मतदान में 59.9 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर दो महिलाओं सहित कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी एवं कांग्रेस के अजय टंडन के बीच माना जा रहा है.