Madhya Pradesh: मूक-बधिर बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 56 वर्षीय अधेड़ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

भोपाल,12 नवंबर : भोपाल के कोलार इलाके में पांच साल की मूक-बधिर बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में उसके मोहल्ले में रहने वाले 56 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. कोलार थाना के निरीक्षक चंद्रकांत पटेल ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार दोपहर की है. बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला हरिनारायण उसे अपने घर ले गया और उससे बलात्कार किया.

उन्होंने बताया कि बच्ची की चीख को सुनकर पास में रहने वाली एक महिला ने उसके घर जाकर उसकी मां को बताया. इस पर मां दौड़कर हरिओम के घर पहुंची तो बच्ची असहाय हालत में मिली और हरिओम वहां से भागने की कोशिश करने लगा. तभी आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पटेल ने बताया कि बच्ची का चिकित्सकीय जांच कराने के बाद उसकी काउंसलिंग में उसने इशारों में अपनी साथ हुई घटना की जानकारी दी. यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश चुनाव: पूर्वाह्न 11 बजे तक 17.98 प्रतिशत मतदान

अधिकारी ने बताया कि हरिओम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने कोलार इलाके में आरोपी के अवैध रूप से बने घर को तोड़ दिया. राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जघन्य अपराध करने वालों के अवैध निर्माणों को तोड़कर दोषियों को कड़ा संदेश दे रही है.