मध्यप्रदेश: जबलपुर में सरकारी स्कूल से 5,000 लीटर अवैध देशी शराब जब्त, जांच जारी

राज्य आबकारी विभाग ने शनिवार को जबलपुर शहर में एक सरकारी स्कूल से 5,000 लीटर अवैध देशी शराब जब्त किये. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया स्कूल भवन से 5,000 लीटर देशी शराब बरामद की गई, जिन्हें 200 कंटेनर में रखा गया था. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

शराब जब्त/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जबलपुर/मध्य प्रदेश, 20 सितंबर: राज्य आबकारी विभाग ने शनिवार को जबलपुर शहर में एक सरकारी स्कूल से 5,000 लीटर अवैध देशी शराब जब्त (Liquor Seized) किये. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

इस कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले जांच अधिकारी जे एल मारवी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की एक टीम ने घामपुर पुलिस थान क्षेत्र के तहत एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में छापा मारा.

यह भी पढ़ें: Odisha: ओडिशा में सुबह 10:30 बजे से रात के 10:30 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें, कंटेनमेंट जोन कोई बदलाव नहीं

उन्होंने बताया, "स्कूल भवन से 5,000 लीटर देशी शराब बरामद की गई, जिन्हें 200 कंटेनर में रखा गया था." उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Share Now

\