तरारी(बिहार), नौ नवंबर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाथ मिला कर उन्होंने अतीत में ‘‘दो बार गलती की’’ लेकिन अब वह स्थायी रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ ही रहेंगे।
तरारी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए राजग उम्मीदवार एवं भाजपा के विशाल प्रशांत के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है...मैं एक बार फिर कह रहा हूं कि हम (भाजपा-जदयू) पहले भी साथ थे। मैंने राजद से हाथ मिलाकर दो बार गलती की...मैं पहले दो बार इधर-उधर गया...लेकिन अब मैं फिर से राजग में आ गया हूं। मैं स्थायी रूप से राजग के साथ ही रहूंगा।’’
कुमार ने राजद पर राज्य में होने जा रहे उपचुनावों में सांप्रदायिक आधार पर ‘‘ध्रुवीकरण’’ के प्रयास करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘वे (राजद) हमेशा सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने की कोशिश करते हैं। जब बिहार में राजद सत्ता में था, तो राज्य में कई सांप्रदायिक झड़पें हुईं। लेकिन, अब राजग सत्ता में है तो स्थिति बिल्कुल अलग है। मुझे यकीन है कि लोग राज्य में हो रहे उपचुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन को करारा जवाब देंगे।’’
बिहार विधानसभा की चार सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
ये चारों सीट इन निर्वाचन क्षेत्रों से विधायकों के लोकसभा में चुने जाने के बाद रिक्त हुई हैं। विधानसभा की ये सीट रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)