PAK vs AUS Test Series: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में लियोन की नजरें 500वें विकेट पर
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

आस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज लियोन के 496 विकेट हो चुके हैं . टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैकग्रा (563) हैं . लियोन ने पर्थ में तीन टेस्ट में 22 विकेट लिये हैं . पाकिस्तानी टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा ,‘‘ उपमहाद्वीप से होने के कारण हम आफ स्पिनरों को बखूबी खेलते हैं . पिछली कुछ श्रृंखलाओं में लियोन के खिलाफ हमारा स्ट्राइक रेट अच्छा रहा है . हम आगे भी यही कोशिश करेंगे .’’

आस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा ,‘‘ लियोन टीम में आक्रामकता और नियंत्रण दोनों लेकर आते हैं . वह आक्रामक होने के साथ रक्षात्मक गेंदबाजी भी कर सकते हैं . उन्हें सारे गुर आते हैं . वह 500 विकेट के करीब है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है .’’ पाकिस्तानी टीम आस्ट्रेलिया में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है . दोनों टीमों के बीच आस्ट्रेलिया में हुए मुकाबलों में से आस्ट्रेलिया ने 26 और पाकिस्तान ने चार जीते हैं जबकि सात मैच ड्रॉ रहे . यह भी पढ़ें : SA Beat IND, 2nd T20I Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

दोनों टीमों की आखिरी टक्कर 2022 में पाकिस्तान में हुई थी जब आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला 1 . 0 से जीती थी . आस्ट्रेलिया इस श्रृंखला में विश्व टेस्ट चैम्पियन के तौर पर और पूरी मजबूत टीम लेकर उतर रहा है . मिचेल मार्श ने हरफनमौला के तौर पर कैमरन ग्रीन की जगह ली है और लियोन चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं .