Ludhiana Gas Leak Incident: प्रभावित क्षेत्रों से गैस का असर कम करने के लिए प्रयास किये गये

पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा इलाके के एक हिस्से की सोमवार को घेराबंदी रखी गयी जहां कथित रूप से जहरीली गैस के रिसाव से कारण 11 लोगों की मौत हो गयी.

Ludhiana Gas Leak (Photo Credit: Twitter)

चंडीगढ़, एक मई: पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा इलाके के एक हिस्से की सोमवार को घेराबंदी रखी गयी जहां कथित रूप से जहरीली गैस के रिसाव से कारण 11 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाके में रात भर रिसाव के असर को कम करने की प्रक्रिया जारी रही. अधिकारियों के अनुसार, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दलों ने इस बात का पता लगाने की कोशिश की कि सीवर में हाइड्रोजन सल्फाइड कैसे बनी जिसकी वजह से हादसा हुआ.  यह भी पढ़ें: Ludhiana Gas Leak: पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस की चपेट में आने से 11 की मौत

उन्होंने कहा कि हवा में अब जहरीली गैस का प्रकोप नहीं है. शहर के सघन ग्यासपुरा इलाके में रविवार को कथित रूप से जहरीली गैस के रिसाव के बाद तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी. बीमार हुए चार और लोगों का एक अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना के संबंध में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गये हैं और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक ने सोमवार को कहा कि इलाके में गैस के असर को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया गया है. अधिकारियों ने संदेह जताया था कि इलाके में सीवरेज में किसी रसायन के मिलने से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हुआ हो सकता है. अधिकारी यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रहे हैं. इलाके में करीब 600 मीटर तक के क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गयी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\