कोटा, एक जनवरी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां से पढ़कर निकले छात्र नेतृत्वकर्ता बनते हैं।
बूंदी लोकसभा सीट से सांसद बिरला ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों को कोटा में पढ़ने के लिए भेजने का आग्रह किया और बेहतर शिक्षा व सांस्कृतिक परवरिश का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कोटा शहर के बेटे-बेटियों की तरह माना जाएगा।
बिरला ने कहा कि कुछ गलतफहमियों ने माहौल खराब किया होगा, लेकिन कोटा विद्यार्थियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करता है।
उन्होंने कहा, “नया साल नई प्रतिबद्धता, नये संकल्प और नये विचारों के साथ हो। हम सामूहिक प्रयास कर देश की प्रगति में योगदान दे सकते हैं।”
बिरला ने स्वच्छता पर जोर देते हुए शहर और गांव को स्वच्छ तथा हरा-भरा रखने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)