नयी दिल्ली, दो अगस्त लोकसभा ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को शुक्रवार को बधाई दी और इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में अन्य भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की कामना की।
सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुसाले की उपलब्धि का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, ‘‘स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 50 मीटर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक कांस्य पदक जीता है। यह इस ओलंपिक में भारत का तीसरा पदक है। कुसाले की यह उत्कृष्ट उपलब्धि राष्ट्रीय गौरव का विषय है।’’
उन्होंने कहा कि सदन कुसाले को बधाई देता है और भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें शुभकमानाएं देता है।
सदस्यों ने मेज थपथपाकर कुसाले की सराहना की।
कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में ओलंपिक कांस्य पदक जीता, जिससे भारत के पेरिस ओलंपिक में कुल पदकों की संख्या तीन हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY