नयी दिल्ली, 20 सितंबर राज्यसभा में कृषि संबंधी विधेयकों को लेकर उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर उच्च सदन के चैंबर में स्थिति सामान्य होने पर ही लोकसभा की बैठक शुरू किये जाने के कांग्रेस के अनुरोध के बाद रविवार को निचले सदन की बैठक करीब 50 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के अनुरोध पर अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन की बैठक आरंभ होने के करीब दस मिनट बाद शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
लोकसभा की बैठक अपराह्न तीन बजे आरंभ होने पर चौधरी ने कहा कि अभी राज्यसभा में गतिरोध बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अब राज्यसभा के चैंबर में लोकसभा के सदस्य कैसे बैठेंगे।
चौधरी ने अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध किया कि जब तक राज्यसभा में स्थिति सामान्य होने के बाद ही निचले सदन की बैठक शुरू की जानी चाहिए।
अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने चौधरी और अन्य सदस्यों की बात सुनी है।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी का मत जानने के बाद मैं कह रहा हूं कि आज की बैठक में राज्यसभा का चैम्बर लोकसभा का हिस्सा नहीं होगा।’’
उन्होंने कहा कि लोकसभा में गैलरी अभी खाली है, उसके पूरा भरने के बाद भी अगर कोई सदस्य बाहर रह जाते हैं तो वह सदन नहीं चलाएंगे।
बिरला ने कहा, ‘‘चिंता मत कीजिए। सदन सामाजिक दूरी के नियम के साथ चलेगा।’’
जब चौधरी ने इस संबंध में दोनों सदनों के चैंबर में बैठक व्यवस्था का जिक्र किया तो बिरला ने कहा कि सदन में सामूहिक रूप से नियम बनते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘नियम में शिथिलता देने का अधिकार आप लोगों ने मुझे दे रखा है। कभी-कभी आवश्यकता पड़ने पर मैं उस अधिकार का इस्तेमाल करता हूं। अगर एक भी सदस्य बाहर खड़ा होगा तो मैं सदन नहीं चलाऊंगा।’’
बिरला ने कहा कि पूरा सदन कोविड-19 पर चर्चा चाहता है और देश को अच्छा संदेश जाना चाहिए।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आपने (बिरला) व्यवस्था दी है कि अगर लोकसभा का चैंबर और गैलरी भर जाती है तो सदन स्थगित कर दिया जाएगा। यही भावना पूरे सदन की है।
इसके बाद भी चौधरी इस बात पर कायम रहे कि स्थिति सामान्य होने तक कार्यवाही स्थगित की जाए।
उन्होंने कहा कि सदन की बैठक दो घंटे के लिए स्थगित की जाए और इसके बाद हम देर रात बैठने के लिए तैयार हैं।
इसके बाद बिरला ने करीब 3.10 बजे सदन की बैठक शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर इस बार राज्यसभा की बैठक सुबह के समय और लोकसभा की बैठक अपराह्न से आरंभ होती है। दोनों सदनों की बैठक में दोनों के चैंबर और दीर्घाओं का इस्तेमाल सदस्यों के बैठने के लिए किया जा रहा है ताकि सामाजिक दूरी का पालन हो सके।
वैभव हक दीपक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)