Farm Bill 2020 Passed: कृषि बिल पास होने पर हरियाणा के अंबाला में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

चंडीगढ़: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच कृषि से जुड़े दोनों विधेयक कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) विधेयक 2020 और कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 रविवार को राज्यसभा में पास हो गए. इस विधेयक को लोकसभा में पास होने के बाद से पंजाब और हरियाणा में विरोध हो ही रहा था. वहीं रविवार को यानी आज राज्यसभा में इस बिल को पास होने के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन और बढ़ गया है. हरियाण के अंबाला में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है.

अंबाला के सदोपुर सीमा के पास जो तस्वीरे सामने आई हैं. उसमें देखा जा रहा है कि  यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कृषि बिल के विरोध में सड़को पर उतर कर विरोध कर रहे है. भीड़ उग्र होने के चलते पुलिस को लोगों को तितर बितर करने के लिए  वाटर कैनन का सहरा लेना पड़ा. यह भी पढ़े: Farm Bill 2020 Passed: विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में कृषि बिल पास, विरोध में TMC सांसद ने फाड़ी रूल बुक

वहीं कृषि विधेयक बिल पास होने के बाद हरियाणा और पंजाब के किसान उग्र हो गए हैं. जिसके बाद वे विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली की तरफ रुक कर रहे है. लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

वहीं इस बिल को राजसभा में पास होने से पहले पंजाब एवं हरियाणा में किसानों ने रविवार को विभिन्न संगठनों के आह्वान पर प्रदर्शन किया. इन संगठनों ने केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश 'किसान-विरोधी' बिलों के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन की रिपोर्ट पंजाब में फरीदकोट, मोगा, लुधियाना, फिरोजपुर, संगरूर, होशियारपुर व अन्य जगहों और हरियाणा में भी कई जगहों से मिली है. (इनपुट आईएएनएस)