ताजा खबरें | तीन नये कृषि कानूनों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

नयी दिल्ली, पांच फरवरी विवादों में घिरे तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस और द्रमुक समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 15 मिनट बाद शाम छह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

अपराह्न चार बजे सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही कांग्रेस, द्रमुक और वाम दलों के सदस्य पिछले कुछ दिनों की तरह ही अध्यक्ष के आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।

वहीं शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, सपा और बसपा के सदस्य भी अपने स्थान पर खड़े नजर आए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल शुरू कराया। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के टीके से संबंधित कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

बिरला ने देश में कोरोना वायरस का टीका तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने वैज्ञानिकों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतने कम समय में टीका तैयार किया और पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया।’’

इस दौरान विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही।

बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस टीके पर बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है।

उन्होंने कहा कि सरकार जवाब देना चाहती है और सदस्य कृपया सहयोग करें। बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण काल होता है और इसमें सदस्य जनता के मुद्दे उठाते हैं।

स्थिति ज्यों की त्यों बने रहने पर लोकसभा अध्यक्ष ने करीब चार बजकर 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही शाम छह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दल सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले किसानों के मुद्दे पर अलग से चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं और सदन में अभी तक गतिरोध बरकरार है।

वहीं राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा सुचारू तरीके से चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)