पुडुचेरी, 15 जुलाई: पुडुचरी सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन को इस महीने के अंत तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बृहस्पतिवार रात 12 बजे खत्म हो रहा था. यहां जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना वायरस कर्फ्यू सभी दिन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. सामाजिक-राजनीतिक समारोह और मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लागू रहेगा.
विज्ञप्ति के अनुसार दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा व्यापार केंद्रों को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति है। सब्जी और फलों के स्टॉल सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक खुल सकेंगे.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | कोविड-19 की पाबंदियों के बावजूद सैकड़ों लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया
सरकारी विभाग एवं कार्यालय लोक प्रशासन एवं सुधार विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार काम करेंगे. निजी कार्यालयों को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति है. होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और रेस्तरां तथा बार रात नौ बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे.