कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने COVID-19 लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री बताएं कि आगे रणनीति क्या है
राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 26 मई: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में चार चरणों में लगाए गए लॉकडाउन के विफल रहने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बताना चाहिए कि आगे कोरोना संकट (Coronavirus) से निपटने और जरूरतमंदों को मदद देने की उनकी रणनीति क्या है? उन्होंने अपनी पुरानी मांग दोहराते हुए यह भी कहा कि गरीबों और मजदूरों को 7500 रूपये की मदद दी जाए और राज्य सरकारों को केंद्र की तरफ से पूरी मदद मिले.

गांधी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, "कुछ सप्ताह पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम 21 दिनों में कोविड को पराजित कर देंगे. यह उनकी उम्मीद थी. लेकिन आज मामले लगातार बढ़ रहे हैं." उन्होंने दावा किया, "चार चरण के लॉकडाउन हो गए और 60 दिन हो गए. भारत पहला देश है जो बीमारी के बढ़ने पर लॉकडाउन हटा रहा है. यह स्पष्ट है कि भारत का लॉकडाउन विफल हुआ हैं . जो लक्ष्य मोदी जी का था, वह पूरा नहीं हुआ है."

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मजदूरों से मुलाकात पर डॉक्यूमेंट्री की गई जारी, देखें वीडियो

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से सवाल किया, "हम पूछना चाहते हैं कि अब आप की रणनीति क्या है? लॉकडाउन को आप किस तरह से देखते हैं? गरीबों, मजदूरों और एमएसएमई की कैसे मदद करेंगे?" गांधी ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस शासित राज्यों में गरीबों और किसानों को पैसे दे रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से उचित मदद के बिना राज्य अपना कामकाज नहीं कर सकते.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)