मुंबई, 26 जुलाई : दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर मंगलवार को सुबह एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे हार्बर लाइन पर उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. घटना सुबह करीब 9.40 बजे सीएसएमटी के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पनवेल जाने वाली ट्रेन के डिब्बे की एक ट्रॉली उस समय पटरी से उतर गई, जब वह विपरीत दिशा में जा रही थी और प्लेटफॉर्म के खुले हिस्से की ओर मुड़ गई. उन्होंने बताया कि ट्रेन के 12 डिब्बों में से एक प्लेटफॉर्म के किनारे पर चढ़ गया. यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में बेंगलुरु पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादी को किया गिरफ्तार
सुतार ने कहा, ‘‘घटना में कोई घायल नहीं हुआ.’’ उन्होंने कहा कि हार्बर लाइन पर अगले कुछ घंटों तक ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी. यह लाइन दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से और रायगढ़ जिले में पनवेल को जोड़ती है.