ENG vs AUS 2nd T20: लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया पर जीत दिलाई
लियाम लिविंगस्टोन( Photo Credit: IPL, Twitter)

इंग्लैंड ने इस तरह से तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की. तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 193 रन बनाए. चुनौती पूर्ण लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 79 रन था. लिविंगस्टोन और बेथेल ने यहीं से मोर्चा संभाला. बेथेल के 24 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट होने से इंग्लैंड की स्थिति फिर से नाजुक हो गई लेकिन लिविंगस्टोन ने 47 गेंदों में पांच छक्कों और छह चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेलकर उसे जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

जब स्कोर बराबर था तब लिविंगस्टोन आउट हो गए. ऐसे में आदिल रशीद ने विजयी रन बनाकर इंग्लैंड का स्कोर 19 ओवर में सात विकेट पर 194 रन पर पहुंचाया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने भी 39 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कामचलाउ स्पिनर मैथ्यू शॉर्ट ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर पांच विकेट लिए. लिविंगस्टोन में इससे पहले गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 16 रन देकर दो विकेट लिए. ब्रायडन कार्स ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल करके उनका अच्छा सहयोग दिया. यह भी पढ़ें : India vs Pakistan Hockey 2024 1st Half Updates: पाकिस्तान के खिलाफ एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले हाफ तक भारत ने हासिल की 2-1 की बढ़त, हरमनप्रीत सिंह ने दागे 2 पेनल्टी गोल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श बीमार होने के कारण मैच में नहीं खेल पाए. उनकी जगह ट्रेविस हेड ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. हेड ने 14 गेंद पर 31 रन की तूफानी पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 50 रन बनाए जो उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक भी है. इन दोनों के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 28 और जोश इंग्लिश ने 42 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम पांच ओवर में 60 रन बनाए.