देश की खबरें | आईएफएफआई में भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की सूची घोषित

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में भारतीय पैनोरमा खंड में ‘‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’’ आरंभिक फिल्म होगी।

गोवा के पणजी में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव में भारतीय पैनोरमा खंड के अंतर्गत मुख्यधारा की पांच फिल्मों सहित कुल 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

भारतीय पैनोरमा 2024 की आरंभिक फिल्म के लिए जूरी ने रणदीप हुड्डा द्वारा निर्देशित ‘‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’’ का चयन किया है। यह फिल्म इस साल मार्च में हिंदी और मराठी में प्रदर्शित हुई थी।

महोत्सव के लिए 384 प्रविष्टियों में से चयनित फीचर फिल्मों की सूची में ‘‘केरेबेटे’’ (कन्नड़), ‘‘ओन्को की कोथिन’’ (बांग्ला), ‘‘कारकेन’’ (गालो), ‘‘आदुजीविथम’’ (मलयालम), श्रीकांत (हिंदी) जैसी फिल्में भी हैं।

कुल 262 गैर-फीचर फिल्मों पर विचार किया गया। फिल्मों का चयन सिनेमा जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया जाता है।

फीचर फिल्म के लिए 12 सदस्यीय जूरी का नेतृत्व प्रख्यात फिल्म निर्देशक और अभिनेता डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं और इसमें प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी भी शामिल हैं।

आईएफएफआई के एक अंग के रूप में भारतीय पैनोरमा 1978 में आरंभ हुआ था जिसका उद्देश्य सिने कला से भारतीय फिल्मों को बढ़ावा देने के साथ ही भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)