नयी दिल्ली, 8 अगस्त : राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. इसमें बताया गया कि सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस तथा सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 फीसदी दर्ज की गई. शहर में बीते 24 घंटे में सात मिमी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगस्त माह में दीर्घावधि की औसत 95 से 106 फीसदी बारिश हो सकती है. यह भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस
जुलाई में दिल्ली में बहुत भारी बारिश हुई थी तथा मौसम का अनियमित क्रम देखने को मिला था. शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.













QuickLY