देश की खबरें | दिल्ली में सुबह में हल्की बारिश, दिन में तेज उमस

नयी दिल्ली, 13 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार की सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन दिन में तेज उमस के कारण लोगों को परेशानी हुई।

दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच राजधानी में दो मिमी बारिश दर्ज की गयी ।

न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आर्द्रता का स्तर 68 से 95 प्रतिशत के बीच रहा।

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को भी बारिश हुयी थी जिससे पारा नीचे तो आया लेकिन नमी बढ़ गई।

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि उच्च आर्द्रता और उच्च तापमान संवहनी बादलों का निर्माण करते हैं, जिससे कम बारिश होती है ।

उन्होंने कहा कि यह हम पिछले दो दिनों से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में देख रहे हैं।

मौसम विज्ञानी ने कहा कि अगले दो दिनों में संवहन से बारिश होने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)